40 घंटे चला था युद्ध

आज ही के दिन आजाद हुआ था गोवा



आज ही के दिन आजाद हुआ था गोवा, 40 घंटे चला था युद्ध



नई दिल्ली। देश की आजादी के बाद अगर बड़ी सैन्य कार्रवाई के रूप में देशवासियों को ‘गोवा विलय’ के बारे में शायद ही कुछ मालूम हो। 19 दिसंबर देश के इतिहास में उस तारीख के रूप में दर्ज है जब भारतीय सेना ने गोवा,



Image result for आज ही के दिन आजाद हुआ था गोवा, 40 घंटे चला था युद्ध




जब भारतीय सेना ने गोवा, दमन और दीव में प्रवेश करके इन इलाकों को साढ़े चार सौ साल के पुर्तगाली आधिपत्य से आजाद कराया था।

18 दिसंबर 1961 के दिन ऑपरेशन विजय की कार्रवाई की गई। भारतीय सैनिकों की टुकड़ी ने गोवा के बॉर्डर में प्रवेश किया। 36 घंटे से भी ज्यादा वक्त तक जमीनी, समुद्री और हवाई हमले हुए। इसके बाद पुर्तगाली सेना ने बिना किसी शर्त के भारतीय सेना के समक्ष 19 दिसंबर को आत्मसमर्पण किया।


Image result for आज ही के दिन आजाद हुआ था गोवा, 40 घंटे चला था युद्ध





दो पुर्तगाली यातायात विमान (सुपर कॉस्टिलेशन व डीसी-6) को अकेला छोड़ दिया गया ताकि उन पर कब्जा किया जा सके लेकिन पुर्तगाली पायलट उन्हे क्षतिग्रस्त हवाई पट्टी से उड़ा ले जाने में सफल हुए जिसके जरिये वे पुर्तगाल भाग निकले। गोवा के सैनिकों ने सरेंडर से पहले अपने कई साजो सामान को भी नष्ट कर दिया जिससे वह भारत के हाथ नहीं लग सके।

गोवा बना राज्यः 30 मई 1987 को गोवा को राज्‍य का दर्जा दे दिया गया जबकि दमन और दीव केंद्रशासित प्रदेश बने रहे। 'गोवा मुक्ति दिवस' प्रति वर्ष '19 दिसम्बर' को मनाया जाता है।

No comments:

Post a Comment

I LIKE TO SHARE WITH YOU

MY VIEW

WHAT IS ELECTION

WHAT IS ELECTION A formal and organized choice by vote of a person for a political office or other position . चुनाव  या निर्वाचन (e...