आज आकाश में नजर आएगा टूटते हुए तारों का शानदार नजारा
आज यानी 13 दिसंबर को टूटते सितारों की बारिश होने वाली है. इसे जेमिनिड मीटियोर शॉवर (Geminid Meteor Shower ) कहा जाता है.
कैसे होती है ये उल्कावृष्टि
दिसंबर में पृथ्वी का रास्ता, 3200 'फैथॉन' एस्टरॉयड के रास्ते को काटता है. इस एस्टरॉयड का कभी पहले किसी वस्तु से टकराव हुआ था, जिसके कारण इसके कण पृथ्वी के रास्ते के इस मोड़ पर मौजूद होते हैं.
कैसे देख सकते हैं ये नजारा?
जो लोग इस नजारे को देखना चाहते हैं उन्हें शहर से दूर किसी खुली जगह पर जाना होगा. इसमें खास बात ये है कि आपको इस नजारे को देखने के लिए किसी टेलीस्कोप और बायनोकुलर की जरूरत नहीं होगी. अगर मौसम साफ रहा तो आप इस नजारे को आसानी से देख सकेंगे.
उल्कापात या मीटियोर की ये बारिश सालना प्रक्रिया है. यह हर साल दिसंबर में होती है. इस साल ये नजारा 13 दिसंबर को लगभग दुनिया के हर कौने में नजर आएगा
lucky laxman
No comments:
Post a Comment
I LIKE TO SHARE WITH YOU
MY VIEW