दिल्ली का सबसे पुराना चर्च
का सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल राजधानी क्षेत्र का सबसे पुराना चर्च है। कनॉटप्लेस में भाई वीर सिंह मार्ग पर यह रोमन कैथोलिक चर्च 14 एकड़ के क्षेत्र में फैला है। फादर ल्यूक की कल्पना के अनुरूप पूजा के इस पवित्र स्थान का सुन्दर स्थापत्य कला इटली की है जिसका डिज़ाइन वास्तुकार हेनरी मेड ने बनाय
हलाँकि चर्च वर्ष भर विशेष अवसरों पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता है किन्तु ईस्टर और क्रिस्मस त्योहारों को यहाँ भव्यता से आयोजित किया जाता है। साल भर विभिन्न सामाजिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी इस चर्च में किया जाता है। दिल्ली आने पर स्थापत्य कला के इस अनोखे स्वरूप को अवश्य देखना चाहिये।
No comments:
Post a Comment
I LIKE TO SHARE WITH YOU
MY VIEW